पोषण माह के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

शेखपुरा। पोषण माह के साथ जिला में जिला में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह जागरूकता विधान सभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए शुरू हुआ है। इसमें आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के साथ महिला सुपरवाइजर तथा जीविका से जुड़ी महिलाओं को साथ लिया गया है। डीपीआरओ ने बताया जिला के दोनों विधान सभा शेखपुरा तथा बरबीघा में शनिवार को एक साथ जागरूकता कार्यक्रम हुआ। जागरूकता कार्यक्रम को ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में रैलियां निकाली गई तथा रंगोली-मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। महिलाओं को मतदान में हिस्सा लेने के लिए शपथ भी दिलाई गई। महिलाओं को मतदान में हिस्सा लेने के साथ बच्चों के सही पोषण के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। इसमें जन्म से 6 महीने तक बच्चे को सिर्फ मां का दूध देने तथा 6 महीने के बाद जरूरी ठोस आहार शुरू करने की सलाह दी गई। बच्चों के सही पोषण तथा उनके स्वास्थ्य के लिए समय पर सभी जरूरी टीके लगवाने की भी सलाह दी गई। बताया गया इस कार्यक्रम से आम मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता के साथ जिम्मेवारी भी बढ़ रही है। पिछले साल लोकसभा चुनाव में जिला में 52 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार इसे बढ़ाने का प्रयास है।

दो गायों की जान बचाकर सुरक्षित पहुंचाया गोशाला यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार