बेलदौर के 14 लोगों पर सीसीए के प्रस्ताव

खगड़िया। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस-प्रशासनिक की कार्रवाई तेज हो गई है। इसको लेकर बेलदौर थाना के अलग-अलग गांवों के 14 शातिरों की पहचान कर सीसीए की कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। 718 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की अनुशंसा हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिऩाथ नगर के दिनेश राम, मुकेश राम, मुरली गांव निवासी बाल्मिकि यादव, पचौत गांव निवासी लखपति साह एवं राजेश साह, इतमादी गांव निवासी बिलो शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, ब्रह्मदेव शर्मा, दिघौन गांव के सुविराज चौधरी, कुर्बन गांव के बोतल सिंह, चोढ़ली गांव निवासी जड़ीफूल, कौशर मिया, इवौ उर्फ इवरार मियां एवं मु. नौशाद उर्फ मिटू पर क्राइम कंट्रोल एक्ट लगाने की अनुशंसा खगड़िया एसपी से की गई है। थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया कि बेलदौर थाना क्षेत्र के 14 व्यक्तियों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट को लेकर अनुशंसा की गई है।

मारपीट के दो आरोपित गिरफ्तार यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार