नुआंव प्रखंड में 3091 नए मतदाता करेंगे मतदान

कैमूर। नुआंव प्रखंड क्षेत्र में विधानसभा चुनाव का मतदान 28 अक्टूबर को होना है। इसको देखते हुए जिला से लेकर प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी पूरी तरह से अपने कार्यों का निष्पादन करने में लगे हैं। शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के बूथ संख्या 204 से 283 तक के सभी बीएलओ को मतदान पहचान पत्र दिया गया। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ रमन कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सभी बीएलओ अपने अपने क्षेत्र में नए मतदाताओं को पहचान पत्र उनके घर पर जा कर वितरण कर दें। बीएलओ पंकज श्रीवास्तव एवं रमेश पाल ने बताया कि इस मतदाता पहचान पत्र में उन मतदाताओं के भी पहचान पत्र हैं जो शुद्धिकरण करने के लिए आवेदन किए थे। बीडीओ ने बताया कि नुआंव प्रखंड के 3091 नए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार विधानसभा चुनाव में कोरोना संक्रमण से बचाव को देखते हुए वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगों के लिए अलग से विशेष सुविधा दी गई है। अगर वह चाहे तो बैलट पेपर के माध्यम से भी डाक मतपत्र का सहारा लेकर अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं।

निर्वाची पदाधिकारियों को चुनाव चिह्न आवंटन के बारे में दी गई जानकारी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार