किसी के पास लाखों का कैश तो कोई कुछ हजार रुपये लेकर मैदान में

बक्सर : डुमरांव विधानसभा के प्रत्याशियों के द्वारा दिए गए शपथ पत्र का अध्ययन करने के बाद कई रोचक जानकारियां सामने निकल कर आ रही है कई प्रत्याशी ऐसे हैं जो केवल दस हजार रुपये हाथ में लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं तो कई के पास करोड़ो रुपए की संपत्ति है।

जनता दल यूनाइटेड की प्रत्याशी अंजुम आरा 1 लाख 27 हजार रुपये नगद लेकर चुनाव मैदान में उतरी है उनकी कुल चल संपत्ति 24 लाख 85 ह•ार रुपये बताई गयी है जबकि, उनकी अचल संपत्ति के तौर पर फुलवारी शरीफ में उनका अपना मकान तथा जमीन है जिसकी कीमत84 लाख 12 ह•ार रुपये बताई गई है। इसके साथ ही वह 2 लाख 48 ह•ार रुपये हर साल कमाने का दावा करती हैं क्योंकि, उनका इनकम टैक्स रिटर्न इतना ही है।
किसी को चाहिए गैस सिलेंडर, तो किसी को सिलाई मशीन यह भी पढ़ें
विधानसभा क्षेत्र से रालोसपा के उम्मीदवार अरविद प्रताप शाही केवल 30 ह•ार रुपये नगद लेकर मैदान में उतरे हैं। संपत्ति के नाम पर चौगाईं में उनके पास 45 लाख रुपयों की जमीन जायदाद है। वह हर साल 5 लाख कमाने की बात कहते हैं। इतने का ही वह इनकम टैक्स रिटर्न भर रहे हैं।
ददन पहलवान के पास 1 करोड़ 30 लाख रुपयों की कुल संपत्ति है। इसके साथ ही उनके ऊपर 10 करोड़ 94 लाख रुपये का कर्ज भी है। इसके अतिरिक्त उनके पास 3 लाख 10 ह•ार रुपये नगद तथा पत्नी के पास 3 लाख 22 ह•ार रुपये नगद बताया जा रहा है। सालाना कमाई के मामले में वह 5 लाख रुपये से आगे नहीं निकल सके हैं। वहीं, उनकी पत्नी भी पौने चार लाख रुपये सालाना आय का आयकर रिटर्न दाखिल करती हैं।
लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष तथा डुमरांव विधानसभा के प्रत्याशी अखिलेश सिंह के पास 1 लाख दो ह•ार रुपये की राशि नगद है। इसके अतिरिक्त व 20 लाख 22 ह•ार रुपये की अचल संपत्ति के मालिक हैं।
डुमरांव से माले के प्रत्याशी डॉ.अजीत कुमार विधि-स्नातक के साथ स्नातकोत्तर तथा पीएचडी की पढ़ाई पूरी की है। संपत्ति के नाम पर उनके पास केवल 95 ह•ार की अचल संपत्ति है वहीं, उनके हाथ में केवल 10 ह•ार रुपये नकदी है। जिसके बदौलत वह चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार