नामांकन वापसी के पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने नहीं लिया नाम वापस

भोजपुर। प्रथम चरण में भोजपुर के सात विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन के बाद शुक्रवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी में 34 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र त्रुटिपूर्ण होने के कारण निर्वाची पदाधिकारी ने रद कर दिया गया। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद चुनाव मैदान में एक सौ प्रत्याशी बच गए हैं। शनिवार को नामांकन वापसी के पहले दिन सात विधानसभा क्षेत्रों में से किसी भी विधानसभा क्षेत्र से एक भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया। लिहाजा स्क्रूटनी के बाद बचे दलीय व निर्दलीय कुल एक सौ प्रत्याशी अभी तक मैदान में खड़े हैं। सोमवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि है। इसी दिन प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया जाएगा। 192 संदेश विधानसभा क्षेत्र में नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी का मामला देर रात तक उलझा रहा, जो दूसरे दिन शनिवार को जाकर क्लियर हुआ। इस विधानसभा क्षेत्र में सात प्रत्याशियों का नामांकन त्रुटि पूर्ण होने के कारण रद्द किया गया है। नामांकन वापसी के पहले दिन विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी के नेतृत्व में सशस्त्र बल तैनात रहे। नामांकन वापसी का कार्य बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के लिए कृषि भवन सभागार, आरा विधानसभा क्षेत्र के लिए आरा सदर प्रखंड परिसर एवं संदेश विधानसभा क्षेत्र के लिए विद्या भवन सभागार में निर्धारित अवधि तक चलता रहा। परंतु इस अवधि में नाम वापसी के लिए एक भी प्रत्याशी ने आवेदन नहीं दिया। बता दें कि संदेश विधानसभा क्षेत्र में 7, आरा विधानसभा में 21, जगदीशपुर विधानसभा में 2 तथा शाहपुर, तरारी, अगिआंव एवं बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में 1- 1 नामांकन पत्र रद्द किया गया है।

अगिआंव विधानसभा क्षेत्र में मात्र है तीन प्रखंड यह भी पढ़ें
----
किस विधानसभा क्षेत्र में कितना हुआ नामांकन
विधानसभा नामांकन
संदेश 18
शाहपुर 24
जगदीशपुर 21
तरारी 12
अगिआंव 12
बड़हरा 11
आरा 36
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार