सभी बूथ होंगे सेनिटाइज, कर्मी और नोडल प्रभारी प्रतिनियुक्त

बखरी। कोरोना महामारी के बीच हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासन सभी तरह के एहतियाती कदम उठा रहा है। चुनाव आयोग के गाइडलाइन के आलोक में विधानसभा के सभी बूथों को सेनिटाइज करने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। जानकारी देते हुए सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ अमित कुमार पांडेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मतदान के एक दिन पूर्व सभी बूथों को सेनिटाइज किया जाएगा। बखरी प्रखंड एवं नगर पंचायत में इसके लिए कर्मियों एवं नोडल अधिकारी को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि प्रखंड की बहुआरा और परिहारा पंचायत के लिए विरेंद्र दास, राटन और मोहनपुर लिए जितेंद्र कुमार, बागवन और चकहमीद के लिए रामप्रवेश महतो, सलौना एवं घाघड़ा के लिए रामविलास सिंह, जयलख अभिमान के लिए अरुण कुमार सिंह, चकचनरपत पंचायत के लिए राजेंद्र शर्मा तथा नगर पंचायत के लिए नीतीश कुमार तथा मायाराम मालाकार को नियुक्त किया गया है। सभी कर्मी संबंधित पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में सेनिटाइजेशन का जिम्मा संभालेंगे। जबकि ग्रामीण क्षेत्र के लिए प्रखंड समन्वयक रवि किरण तथा शहरी क्षेत्र के लिए कनीय अभियंता दिलीप कुमार को नोडल प्रभारी बनाया गया है। इस आशय के जारी पत्र में नोडल प्रभारियों को आदेश दिया गया है कि वे प्रतिनियुक्त कर्मियों से समन्वय स्थापित कर बूथों को सेनिटाइज करने के कार्य को बेहतर ढंग से करना सुनिश्चित करेंगे।

भयमुक्त चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट,फ्लैग मार्च यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार