मानसिक रोगियों के प्रति दया भाव दिखाने की अपील

शेखपुरा : शनिवार को विश्व मानसिक रोग दिवस पर जांच शिविर लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने यह कार्यक्रम सदर अस्पताल में किया। इसमें एसीएमओ डॉ केएमपी सिंह,अस्पताल उपाधीक्षक डॉ वीरेंद्र कुमार,अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार के साथ कई चिकित्सक व नर्स ने भी हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में आम लोगों के लिए जांच शिविर में लगाया गया। एक दिन के कार्यक्रम में डेढ़ सौ से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इसमें लोगों के मानसिक स्थिति को इंगित करने वाली शारीरिक तथा मानसिक गतिविधियों की जांच की गई। शिविर में एसीएमओ तथा अस्पताल उपाधीक्षक ने मानसिक रोग के बारे में लोगों को जानकारी दी। शिविर में जुटे लोगों को मानसिक रोगियों के प्रति दया का भाव रखने की अपील की गई। कहा गया मानसिक रोग कोई लाइलाज बीमारी नहीं है। बल्कि सही उपचार से इसका खात्मा किया जा सकता है। मानसिक रोग से दूर रहने के लिए लोगों को हमेशा सकारात्मक सोच रखने तथा नियमित योग करने की भी सलाह दी गई। बताया गया जिला में मानसिक रोगियों के इलाज के लिए डॉ कृष्ण मुरारी तथा ज्योति कुमारी को बेंगलुरु में विशेष प्रशिक्षण दिलाया गया है।

दो गायों की जान बचाकर सुरक्षित पहुंचाया गोशाला यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार