शहरी सफाई व्यवस्था में गड़बड़ी पर सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई

दरभंगा। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम प्रशासन गंभीर हुआ है। नगर आयुक्त मनेश मीणा ने सफाई-व्यवस्था को लेकर अधीनस्थों को बिदुवार आवश्यक निर्देश दिए हैं। निर्देशों के अनुरूप शहर की सफाई नहीं होने की स्थिति में दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में एक दर्ज सफाई कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

सफाई व्यवस्था को ठीक रखने के लिहाज से विभिन्न वार्डों में सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही इसकी मॉनीटरिग के लिए भी अलग से टीम बनाई गई है। व्यवस्था सुचारू रखने के लिए बनी छापामारी टीम के सदस्य क्रमश: संजीत कुमार मिश्र, अशोक राम, विजय कुमार, सुनील मंडल, अजीत कुमार व आशीष कुमार ने विभिन्न वार्डों में चल रहे सफाई कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपेन्द्र मंडल, प्रकाश राम, दिलीप मल्लिक, विशाल कुमार, उर्मिला देवी, अशोक मंडल, राजेश राम, फेकन बारी, विक्की कुमार, राजा सहनी, कालीचरण पासवान, विजय कुमार राम, दिलीप मल्लिक, विशाल कुमार राज कुमार, अशोक मंडल समेत कई लोग गायब मिले। मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त ने सभी लोगों से स्पष्टीकरण पूछा है।
उपेक्षा का शिकार है बहेड़ी का ऐतिहासिक डाकबंगला यह भी पढ़ें
डीएमसीएच की गंदगी व अन्य समस्याओं की होगी समीक्षा दरभंगा मेडिकल कॉलेज में कायम रहनेवाली गंदगी और नगर निगम से जुड़े अन्य मसलों की समीक्षा शीघ्र होगी। विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने 12 अक्टूबर को निगम कार्यालय में डीएमसीएच के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उप नगर आयुक्त कमलनाथ ने बताया कि कचरा, सड़क निर्माण, साफ सफाई, रैन-बसेरा, बायोमेडिकल वेस्ट
के निस्तारण समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए डीएमसीएच के पदाधिकारियों को बुलाया गया है। इस सिलसिले में डीएमसीएच प्रशासन को भेजी गई सूचना में कहा गया है कि बैठक में यहां काम कर रही कचरा निस्तारण एजेंसी के संवेदक को भी बैठक में रहना है। ताकि सभी मुद्दों का सामाधान किया जा सके। डीएमसीएच की सफाई व्यवस्था को लेकर पहले भी हो चुकी है चर्चा बता दें कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज में सफाई व्यवस्था को लेकर लगातार समस्याएं पैदा होती रही हैं। सफाई और कचरा निस्तारण की समस्या को लेकर डीएमसीएच व निगम प्रशासन के बीच संवाद हो चुका है। ऐसे में इस बार की बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा करने की बात कही गई है। -
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार