उड़नदस्ता टीम ने वाहन चेकिग के दौरान पकड़ा एक लाख 22 हजार 500 रुपये

अररिया। फारबिसगंज के रामपुर ओवर ब्रिज के समीप सड़क मार्ग पर शनिवार की संध्या विधानसभा सभा चुनाव को लेकर फारबिसगंज में उड़नदस्ता टीम द्वारा वाहन चेकिग के दौरान एक लाख 22 हजार 500 रुपये जब्त किया गया। टीम का नेतृत्व कर रहे सीओ संजीव कुमार ने बताया कि स्थानीय रामपुर ओवर ब्रिज के पास लगाए गए जांच पॉइंट के पास रानीगंज की ओर से आ रही एक पिकअप वैन को रुकवाया गया जिससे राशि जब्त की गई। जब्त राशि मोहम्मद अली पिता मुंशीद का बताया जाता है जो फुलकाहा थाना के भंगही का रहने वाला है। इस अभियान में सीओ के अलावा प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी के रूप में मनोज कुमार सिंह मौजूद थे। मामले की पुष्टि करते हुए सीओ संजीव कुमार ने बताया कि जब्त राशि को अररिया कोषागार में जमा कराया जा रहा है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री के निधन पर दो मिनट का मौन रखा, दी श्रद्धांजलि यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार