पोस्टल बैलेट के लिए दिव्यांग, वृद्ध एवं सेवा मतदाताओं से लिए जा रहे आवेदन

साहेबपुर कमाल। कोविड 19 काल में हो रहे बिहार विधानसभा आम चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा आवश्यक सेवा में लगे मतदाताओं, दिव्यांग जन एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति के लिए मतदान को लेकर विशेष निर्देश जारी किए हैं। जारी निर्देश के अनुसार साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र के आवश्यक सेवा में लगे एक हजार से अधिक मतदाताओं, 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले 4446 मतदाताओं एवं 2926 दिव्यांग मतदाताओं के आवेदन फॉर्म नियम 27 ग के तहत प्रारूप 12 घ का बीएलओ के माध्यम से लिया जाना प्रारंभ है।

जानकारी के अनुसार सभी 279 बीएलओ द्वारा अपने-अपने मतदान केंद्र पोषक क्षेत्र में पोस्टल बैलेट से मतदान करने वाले मतदाताओं के घर-घर पहुंच उपरोक्ता फॉर्म भराने का काम जारी कर रखा है। इस संबंध में एक बीएलओ ने बताया कि सभी भरे फार्म शनिवार को बलिया एवं साहेबपुर कमाल निर्वाचन कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए गए है। बीडीओ श्रीनिवास के अनुसार उपरोक्त प्राप्त प्रारूप 12 घ फार्म के आधार पर आयोग द्वारा भेजे गए पोस्टल बैलेट से चलंत मतदान कर्मियों द्वारा मतदाता के घर-घर पहुंच मतदान करवाए जाएंगे। पोस्टल बैलेट के मतदान के दौरान विशेष सुरक्षा रहेगी। जिससे कि भय मुक्त, दवाब मुक्त, मतदान सुनिश्चित किया जा सके।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार