आढ़त के गल्ले से 50 हजार की चोरी, बाइक छोड़ भागा चोर

कैमूर। थाना क्षेत्र के ग्राम हाटा बाजार में शनिवार की देर शाम एक चोर के द्वारा आढ़त में घुसकर गल्ले में से लगभग 50 हजार रुपये की चोरी कर लेने का मामला सामने आया है। उक्त मामले में आढ़त के मालिक के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देकर शिकायत की गई है।

दिए गए आवेदन में ग्राम हाटा के निवासी धन्नु प्रसाद गुप्ता पिता स्व. बेचन साह ने बताया है कि हाटा बाजार में इनका चावल गेहूं खरीद बिक्री एवं तेल का मिल है। शाम के समय ग्राम हाटा का ही निवासी राहुल भांट पिता मुख्तार भांट जो इनके दुकान पर कभी पोलदारी का कार्य करता था उसके द्वारा इनके गल्ले से लगभग 50 हजार रुपये निकाल लिया गया। जब इनकी नजर पड़ी तो यह चिल्लाने लगे तो उक्त युवक बाइक छोड़कर मौके पर से पैसा लेकर भाग निकला। दुकानदार ने बताया कि उक्त युवक दुकान के सामने अपनी बाइक को खड़ा किए हुए था। इन्होंने ध्यान नहीं दिया। उस वक्त दुकान पर यह अकेले थे। जब यह दुकान के अंदर चल रहे तेल मील में कुछ काम करने लगे उस दौरान उक्त युवक अचानक दुकान के अंदर प्रवेश किया और जिस कमरे में पैसों का बक्से रखा था उस बक्से को खोल कर अपने टी शर्ट को बैग नुमा बनाकर भरने लगा। जब वह पैसा लेकर कमरे में से निकलने लगा तो इनकी नजर पड़ी। यह आवाज देकर रुको रुको चिल्लाने लगे तब तक वह भाग गया। भागने के क्रम में बाइक वहीं छूट गई। जिसके बाद इनके द्वारा चैनपुर थाने को इसकी सूचना दी गई। इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि फोन पर पैसा चोरी होने की बात बताई गई थी। जहां तत्काल मौके पर गश्ती दल को भेजा गया। उक्त युवक भागने के क्रम में बाइक वहीं छोड़ दिया था। जिसे जब्त करते हुए थाने पर लाया गया है। उक्त युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बाइक से गिरकर दादी व पोता घायल , भर्ती यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार