करोड़ों खर्च के बाद भी जल मीनार से ग्रामीणों को पानी नसीब नहीं

भोजपुर। चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय स्थित जल मीनार के बनने से लोगों को उम्मीद जगी थी की जल्द ही शुद्ध पानी हर घर पहुंचेगा लेकिन विभागीय लापरवाही एवं जनप्रतिनिधियों के रवैया के कारण यह योजना अधर में लटका हुआ । राज्य सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना हर घर नल जल लगाने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराना प्रखंड के चरपोखरी, बरनी, अमोरजा गांव में जल मीनार से पानी उपलब्ध कराने की योजना थी। 15 वर्ष बीत गए लेकिन आज तक किया योजना पूर्ण नहीं हो पाई ।अमोरजा निवासी अमित कुमार पंडित बताते हैं कि संवेदक द्वारा गांव के नजदीक पाइप लगाकर छोड़ दिया गया। गांव के घरों में अभी तक पाइप नहीं बिछाया गया। संजीवन सिंह कहते हैं कि विभाग की उदासीन रवैया के कारण या योजना सिर्फ कागजों पर सिमट कर रह गया। जलमीनार अधूरा होने के बारे में पीएचडी विभाग से कर्मियों से पूछे जाने पर बताया जाता है कि राशि के अभाव में गांव में पाइप बिछाने का कार्य नहीं हो पाया।

भोजपुर में महिला मतदाता 9,29,835 तो पुरुष वोटर 11,25,328 यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार