चौकीदार ने बहन, बहनोई, भांजा व भांजी पर किया जानलेवा हमला

संवाद सूत्र, रोह : रविवार की सुबह को रोह थाना के एक चौकीदार और उसके बेटे की गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। मारपीट में चौकीदार की अपनी सगी बहन, बहनोई, भांजा और भांजी बुरी तरह जख्मी हो गई। जानकारी के अनुसार रोह थाना के चौकीदार सुरेश पासवान और उसके बेट विपिन कुमार, संतोष कुमार, पंकज कुमार समेत दो और लोगों ने जमीन विवाद को लेकर मारपीट किया। जिसमें बहन सुशीला देवी का पैर, उसकी बेटी राखी कुमारी का हाथ टूट गया। वहीं सुशीला के पति सुरेंद्र पासवान की बेरहमी से पिटाई कर दी। सभी घायल को नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

फोटो : जिले में 4.50 लाख बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाने का कार्य शुरू यह भी पढ़ें
चौकीदार के भांजा उत्तम पासवान ने बताया की हमारे नाना ने करीब 15 साल पहले मेरी मां के नाम से जमीन रजिस्ट्री किया था। उस जमीन पर कब्जा चौकीदार और उसका बेटा करना चाहता है। इस मामले में दोनों पक्ष अनुमंडल रजौली गए। अनुमंडल रजौली के पदाधिकारी की कोर्ट से द्वितीय पक्ष बहन के पक्ष में फैसला आया। फैसला आने पर बहन ने अपने जमीन पर मकान बनाने लगा तो चौकीदार और उसका बेटा मकान बनाने पर रोक लगाई। परन्तु बहन उसी जमीन पर मकान निर्माण का कार्य जारी रखा। जिससे बौखलाए चौकीदार और उसके बेटों ने लाठी-डंडे और रॉड से पिटाई कर दी। तथा उनलोगों के पास रहे एक लाख अस्सी हजार रुपए और मोबाइल छीन लिया। तथा उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। सभी घायल को रोह पीएचसी में प्राथमिक उपचार करके नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार