चुनाव लड़ रहे भाजपा के बागियों पर होगी कार्रवाई

शेखपुरा। पार्टी से बगावत करके चुनाव मैदान में उतरे भाजपा के तीनों नेताओं पर कार्रवाई होगी। पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया इसकी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को भेजी जा रही है। इन सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश भी की जायेगी। जिला अध्यक्ष ने बताया जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है उसमें दो पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता तथा दारो बिद शामिल हैं। तीसरे बागी नेता अजय कुमार है। अजय कुमार पार्टी की पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हैं। अजय कुमार ने बरबीघा से एनसीपी उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है। इधर राजेंद्र गुप्ता तथा दारो बिद ने पार्टी से बगावत करके शेखपुरा विधान सभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है। ---

मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन को लेकर असमंजस में पूजा समितियां यह भी पढ़ें
भाजयुमो के उपाध्यक्ष व मंत्री पदमुक्त
जागरण संवाददाता, शेखपुरा :
चुनावी समर के बीच भाजपा के युवा मोर्चा के दो पदाधिकारियों को पद से हटा दिया गया है। जिन लोगों को पद से हटाया गया है उसमें युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता तथा जिला मंत्री चंदन कुमार का नाम शामिल है। इन दोनों पर शेखपुरा विधान सभा में एनडीए उम्मीदवार के बजाय एक निर्दलीय प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाया गया है। इस कार्रवाई की जानकारी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री रितेश पांडे ने दी।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार