व्यवसायी से मांगी गई 20 हजार रंगदारी

बक्सर : जिले में आयोजित विधान सभा चुनाव को देखते हुए पुलिस जहां दिन रात अपराधियों का सफाया करने में जुटी है, वहीं एक के बाद एक कर लगातार आरपराधिक वारदातों को अपराधी अंजाम देने में लगे हुए हैं। ताजा जानकारी नगर थाना क्षेत्र से है, जहां एक व्यवसायी से अज्ञात अपराधियों ने रंगदारी की मांग की है। इस मामले में भयभीत व्यवसायी ने नगर थाना में घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के एक कपड़ा व्यवसायी शुभम कुमार से शनिवार को अपराधियों ने फोन कर 20 हजार रुपये रंगदारी की मांग की गई। रंगदारी का भुगतान नहीं करने पर व्यवसायी को अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी गई है। रंगदारी की मांग सुनते ही व्यवसायी के होश उड़ गए, और आनन फानन में उसने पुलिस को इसकी शिकायत करते हुए लिखित आवेदन दे दिया है। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि रंगदारी मांगे जाने की बात सामने आई है, जिसकी जांच में पुलिस लगी है। उम्मीद है कि जल्द ही अपराधियों को चिन्हित कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।
संपत्ति विवाद में भाई ने भाई पर एसिड फेंका यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार