फायरिग, छेड़खानी व चोरी में 10 गिरफ्तार

आरा। भोजपुर जिले के कोईलवर व जगदीशपुर से पुलिस ने छापेमारी कर फायरिग, बाइक चोरी व छेड़खानी समेत अलग-अलग मामले में दस आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें बाद में जेल भेज दिया गया। कोईलवर के राजपुतान पचैना गांव में पुलिस ने छापेमारी कर रघुवीर सिंह एवं मंटू सिंह को धर दबोचा। पुलिस को फायरिग के मामले में दोनों की तलाश थी। इसी तरह मटियारा गांव से पुलिस ने छेड़खानी के मामले में बंगाली सिंह को गिरफ्तार कर लिया। रोड जाम कर हंगामा किए जाने के मामले में पचैना निवासी करिया पासवान को धर दबोचा गया। पचैना बाजार पर ट्रैक्टर को आग के हवाले करने, सड़क जाम करने व पुलिस के साथ नोकझोंक मामले में तलाश थी। अवैध बालू परिचालन व खनन मामले में छपरा जिले के डोरीगंज थाना के बलवन टोला निवासी पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरी ओर, जगदीशपुर के बभनिआंव निवासी अमित कुमार को चोरी की बाइक के साथ धर दबोचा गया।इसी तरह सोंधी निवासी रमेश पासवान व कोड़वा टोला निवासी सियाराम पासवान एवं प्रेमा देवी समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट से वारंट निर्गत था। छापेमारी को लेकर खलबली मची रही।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार