शिवहर में 2.11 लाख रुपये जब्त, तहकीकात जारी

शिवहर। एसपी द्वारा गठित स्पेशल स्टैटिक टीम ने रविवार को पुरनहिया थाना क्षेत्र के पुरनहिया में चलाए गए वाहन चेकिग अभियान के दौरान दो लाख 11 हजार 290 रुपये जब्त किया है। वहीं जब्त कैश को जिला व्यय समिति को भेज दिया है। जबकि कैश को लेकर संबंधित व्यक्ति से पर्याप्त साक्ष्य मांगा हैं। वहीं पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। इसकी पुष्टि एसपी संतोष कुमार ने की हैं। बताते चलें कि विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की नजर अवैध धन, शराब, शराब के धंधेबाज, पियक्कड़, असमाजिक तत्व व शातिर अपराधियों पर है। एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर जिले की सभी थाना पुलिस द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जबकि, एसपी ने स्पेशल स्टैटिक टीम और फ्लाइंग स्क्यॉयड टीम का गठन किया है। जो लगातार कार्रवाई कर रही है। जबकि, निर्वाचन आयोग द्वारा 50 हजार से अधिक कैश लेकर चलने पर रोक लगा दी गई है। इसके आलोक में पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही हैं। इस क्रम में रविवार को पुरनहिया में पर चलाए गए सघन वाहन तलाशी अभियान के दौरान उक्त सफलता मिली। शिवहर में पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान अबतक कुल सात लाख 41 हजार 390 रुपये जब्त किए गए हैं।

एनडीए की बैठक में 14 को नामांकन का निर्णय यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार