जर्जर यात्री शेड से हर पल बनी रहती है खतरे की आशंका

संवाद सूत्र, सूर्यपुरा: रोहतास। बिक्रमगंज-मलियाबाग मुख्य पथ के कल्याणी मोड़ के समीप बना यात्री शेड जर्जर होने से हर पल खतरे का अहसास दे रहा है। आसपास के गांवों के लोग पतिदिन यहां से पटना, आरा, बक्सर, बनारस, कोचस, बिक्रमगंज, डेहरी, सासाराम, टाटा, रांची आदि जगहों के लिए बस पकड़ने आते हैं। इसके दो किलोमीटर तक कोई भी शरण लेने का ऐसा स्थान नहीं है, जहां लोग धूप व बारिश से बच सकें। ऐसी स्थिति में यही एकमात्र यात्री शेड है, जहां लोग आश्रय लेने के लिए आते हैं। लेकिन जर्जर यात्री शेड से हर पल खतरे की आशंका बनी रहती है।


ग्रामीण विद्यानंद पांडेय, डॉ. राजनारायण सिंह, अशोक सिंह, मुनीलाल सिंह, जय कुमार, अजय कुमार, रवि कुमार आदि ने बताया कि अगर बारिश होने पर इस यात्री शेड के अलावा दो किलोमीटर तक छिपने की कोई जगह नही है। परंतु यहां ठहरने पर हर पल भय की स्थिति बनी रहती है। एक तरफ पूरा दीवाल का घेरा नहीं है और ऊपर का छज्जा भी जर्जर हो चुका है ,जो कभी भी ध्वस्त हो सकता है और यात्री घायल हो सकते हैं। लोगों ने जनप्रतिनिधि व संबंधित विभाग से इस जर्जर यात्री शेड को बनाने व पानी पीने के लिए चापाकल लगाने की मांग की है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार