हिलसा एसडीओ हुए कोरोना पॉजिटिव

बिहारशरीफ। स्थानीय प्रखंड एवं अनुमंडलीय अस्पताल में 85 लोगों की कोरोना जांच कराई गई, जिसमें हिलसा के अनुमंडल पदाधिकारी राधाकांत की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात की पुष्टि अस्पताल के उपाधीक्षक राजकिशोर राजू ने की। बता दें कि इससे पहले भी हिलसा के एसडीओ कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इलाज के दौरान वे स्वस्थ होकर प्लाज्मा डोनेट भी किया था। बाद में प्रोन्नति मिलने के बाद वे डीएम बनकर हिलसा से चले गए। इधर, हिलसा प्रखंड के चिकसौरा पंचायत के वाजितपुर गांव में 75 लोगों को कोविड-19 संक्रमण की जांच स्वास्थ्य प्रबंधक पुष्पा कुमारी के नेतृत्व में जांच कराई गई, जिसमें सभी लोग निगेटिव पाए गए।

सर्फ फैक्ट्री में करंट से मजदूर की मौत, विरोध में सड़क जाम यह भी पढ़ें
-------
बड़ा सवाल हिलसा विस क्षेत्र के अब कौन बनेंगे रिटर्निंग अफसर
...........
हिलसा के एसडीओ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्नातक व विस चुनाव में अब कौन रिटर्निंग अफसर बनेंगे यह बड़ा सवाल बन गया है। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम योगेन्द्र सिंह अब किन्हें रिटनिँग अफसर का दायित्व सौंपेंगे। इस पर सभी की निगाहें टिकी है। बता दें कि सरकार के नियमानुसार कोरोना संक्रमित होने के बाद 21 दिनों तक क्वारंटाइन में ही रहना होगा। बता दें कि व नालंदा जिले में 3 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है जिसका रिटर्निंग ऑफिसर एसडीओ राधाकांत को बनाया गया था।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार