नाम वापसी की समयसीमा समाप्त, शेखपुरा से 11 व बरबीघा में 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

शेखपुरा। सोमवार को पहले चरण के चुनाव में नाम वापसी का समय समाप्त हो गया। इसके लिए एक से 8 अक्तूबर तक नामांकन दाखिल हुआ था तथा 9 को नामांकन पत्रों की जांच हुई थी। सोमवार के दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी का समय था। जिला प्रशासन के अधिकारी ने बताया सोमवार को निर्धारित समय तक शेखपुरा तथा बरबीघा कहीं से भी किसी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया है। अंतिम रूप से अब शेखपुरा विधान सभा में 11 तथा बरबीघा में 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं। नाम वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद अब जिला में चुनाव प्रचार के भी •ाोर पकड़ने की उम्मीद है। सोमवार को नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद निर्वाची पदाधिकारी ने सभी निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिह भी आवंटित कर दिया। शेखपुरा के निर्वाची पदाधिकारी एसडीएम निशांत ने बताया निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिह आवंटित करके उसकी सूचना चुनाव आयोग की भेज दी गई है। चुनाव आयोग से हरी झंडी के बाद स्थानीय स्तर पर निर्दलीय उम्मीदवारों को विधिवत चुनाव चिह आवंटित कर दिये जायेगें। नाम वापसी के बाद उम्मीदवार--- शेखपुरा (169)—

फेसबुक से पनपे प्यार में भागी किशोरी अहमदाबाद से मिली यह भी पढ़ें
रणधीर कुमार सोनी (जदयु), विजय सम्राट (राजद), इमाम गजाली (लोजपा), दिलीप कुमार (राजपा), संकेत कुमार (रालोसपा), अजय कुमार (जाप), रिकू देवी, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, दारो बिद, कृष्ण मुरारी, गौतम कुमार (निर्दलीय)। बरबीघा (170) के उम्मीदवार----
सुदर्शन कुमार (जदयु), गजानंद शाही (कांग्रेस), नवीन कुमार (एनसीपी), मधुकर (लोजपा), गोपाल कुमार (राजपा), मृत्युंजय कुमार (रालोसपा), राजेंद्र प्रसाद, राकेश रंजन, दीपक शर्मा, आजम खान (निर्दलीय)।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार