अतिक्रमण के खिलाफ चला डंडा, नप ने 26 ठेला को किया जब्त

कैमूर। नगर परिषद के द्वारा सोमवार को नगर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का डंडा चला। जिसमें कुल 26 ठेला को प्रशासन जब्त कर भभुआ थाना ले आई। जहां से जुर्माना वसूलने के बाद ठेला को छोड़ा जाएगा।

जानकारी के मुताबिक अनुमंडल पदाधिकारी जन्मेजय शुक्ला के निर्देश पर सब्जी मंडी तथा स्टेट बैंक के आसपास लगे ठेला वालों पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया। एसडीएम के निर्देश के बाद नगर परिषद भभुआ के प्रबंधक इसराफिल अंसारी तथा भभुआ बीडीओ शशिकांत शर्मा ने पुलिस बल तथा सीआरपीएफ जवानों की मदद से ठेला को जब्त किया। नगर के सब्जी मंडी, एसबीआइ बैंक के नीचे तथा पोस्ट आफिस के पास लगाए गए ठेला को जब्त किया गया। जिसमें गुड़, फल तथा सब्जी विक्रेता के ठेला को जब्त किया गया। उसके बाद ठेला वालों ने भभुआ थाना परिसर के पास देर शाम तक डंटे रहे। एसडीएम जन्मेजय शुक्ला ने बताया की नगर के सब्जी मंडी रोड से हटकर सब्जी मंडी में जाकर सब्जी बेचने का निर्देश दिया गया था। निर्देश का उल्लंघन कर बार-बार ठेला वाले सड़क पर ही दुकान लगा देते हैं। जबकि मंडी में सब्जी की दुकान लगानी है। वही ठेला वालों को वार्ड में घूम कर सब्जी बेचना है। सोमवार को पोस्ट ऑफिस के पास से, सब्जी मंडी तथा स्टेट बैंक के पास से कुल कुल 26 ठेला को जब्त किया गया है। उनसे जुर्माना वसूलने के बाद उनका ठेला छोड़ दिया जाएगा। ठेला वालों की भी मांग - जब्त किए गए ठेला वालों का कहना है नगर के कई चौक चौराहों पर अन्य ठेला वाले भी दुकान लगाते हैं। लेकिन हमेशा उनको ही टारगेट किया जाता है। नगर में कई जगह फल तथा सब्जी की दुकानें, तथा चौमिन की दुकानें, अंडा तथा गोलगप्पा की दुकानें, ठेला पर लगी रहती हैं। जबकि शहीद संजय सिंह विद्यालय से लेकर पटेल चौक तक फुटपाथ पर कई दुकानें लगी रहती हैं लेकिन प्रशासन ने अब तक उन पर कार्रवाई नहीं करती। सभी फुटपाथ ही दुकानों तथा अतिक्रमण वाले जगहों से हटाया जाए या तो उनको भी दुकान लगाने के लिए छोड़ दिया जाए।
चारों विधानसभा में किसी ने नामांकन नहीं लिया वापस यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार