कोरोना से बचने के लिए सही तरीके से पहने मास्क

बक्सर : कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। अभी भी हर रोज इसके नए-नए मरीज सामने आ रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अभी तक कोई टीका या दवा नहीं आई है। दूसरी तरफ अनलॉक की प्रक्रिया पूरी तरह लागू हो चुकी है। इसलिए संक्रमण की चपेट में आने से बचने के लिए लोगों को खास एहतियात बरतने की जरूरत है। फिलहाल तीन चीजों, मास्क का सही ढंग से इस्तेमाल, हाथों की स्वच्छता व शारीरिक दूरी का ख्याल को सख्ती से लागू करने की आवश्यकता है।

अभी देखा जा रहा है कि लोग मास्क का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। अधिकतर लोग तो इसका इस्तेमाल ही नहीं कर रहे हैं। वे बगैर मास्क के ही चारों तरफ चक्कर लगा रहे हैं। जिसके कारण संक्रमण फैलने का खतरा अधिक है। मास्क से नाक व मुंह दोनों ढंकना है। लेकिन, जो लोग मास्क पहन रहे हैं उनमें भी अधिकांश लोग सिर्फ मुंह ढंक रहे हैं या फिर मास्क को गले पर लटका ले रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है। फिलहाल बिना मास्क के घर से बाहर निकलना जोखिम भरा हो गया है। इस परिस्थिति में कोरोना से बचाव में मास्क का सही तरीके से इस्तेमाल करना नितांत जरूरी हो गया है।
कोरोना और चुनाव, सतर्कता के साथ निर्वाचन जरूरी.. यह भी पढ़ें
ड्रॉपलेट्स के जरिए एक व्यक्ति से दूसरे में फैलता है संक्रमण
सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र नाथ ने बताया कोरोना काल में मास्क पहनना हर किसी के लिए जरूरी हो गया है। इसकी पूरी जानकारी होना अधिक जरूरी है। सही जानकारी नहीं होने से यह सुरक्षा प्रदान करने की जगह नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए इसे पहनने और उतारने में सतर्कता बरतने की जरूरत है। दूसरी ओर, यह भी देखा जाता है कि जब दो लोग आपस में बातचीत करते हैं तो अक्सर मास्क उतार देते हैं, जो खतरनाक है। ड्रापलेटस के जरिए संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। जब कोई मास्क उतारकर बात करता है तो इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है।
घर पर मास्क बनाने के दौरान बरतनी होगी सावधानी
सिविल सर्जन ने बताया कि इन दिनों कुछ लोग घर पर ही बना हुआ मास्क इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसे बनाने के समय काफी सावधानी बरतनी होगी। घर पर मास्क बना रहे हैं तो मास्क बनने के बाद इसे अच्छी तरह धो लेना चाहिए और सुरक्षित रखना चाहिए। परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए कम से कम दो जोड़ी मास्क बनाने चाहिए, ताकि एक आप पहनें और एक को साफ कर लें। उन्होंने बताया कि व्यस्कों को नौ इंच गुणा सात इंच और बच्चों के लिए सात गुणा पांच इंच का मास्क बनाना चाहिए। मास्क पहनने वक्त इन बातों पर रखें ध्यान
- मास्क पहनने से पहले अपने हाथों को साबुन पानी या फिर सैनिटाइजर से अच्छी तरह से साफ कर लें।
- अपनी नाक और मुंह को मास्क से अच्छी तरह से ढंक लें ताकि मास्क और चेहरे के बीच कोई गैप न रहे।
- मास्क पहने हुए हैं तो उसे बार-बार गंदे हाथों से स्पर्श ना करें।
- सिगल यूज मास्क को दोबारा बिल्कुल यूज न करें और हर बार एक नए मास्क का इस्तेमाल करें।
- मास्क को हटाते वक्त उसे सामने से बिल्कुल स्पर्श न करें और पीछे की तरफ से पकड़ कर खोलें।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार