कोरोना और चुनाव, सतर्कता के साथ निर्वाचन जरूरी..

बक्सर : दो गज की दूरी मास्क है जरूरी आजकल किसी को फोन करते ही, देश के महानायक अमिताभ बचन की गंभीर आवाज आपका ऐसे स्वागत करती है। कोरोना महामारी की इस विषम परिस्थिति मे आम जनता की सुरक्षा एक प्रश्नचिह्न बन के रह गयी है। इसी बीच पूरे देश की नजर बिहार मे कोरोना काल के दौरान होने वाले पहले चुनावी घमासान की ओर है। हालांकि, लोग चुनाव को जरूरी मान रहे हैं तथा आवश्यक रूप से मताधिकार का प्रयोग करने की बात कह रहे हैं।

पहल का असर नगर के हर चौक-चौराहे व गली-बाजार मे साफतौर से देखा जा सकता है। ऐसे मे बिहार विधान सभा चुनाव मे सुरक्षा का मानक, अन्य राज्यो मे कोविड के मद्देनजर हो रहे मतदान का मापदंड तय करेगा। जिले के कृतपुरा गाँव के कुछ लोग सुरक्षा के नियमो का पालन करते हुए मास्क लगा कर वोट देने जाने की बात करते हुए प्रशासन की कोरोना के दौरान की गयी व्यवस्था की सराहना करते हैं। वहीं, कुछ युवा चुनाव प्रक्रिया पर व्यंग्य करते हैं कि उन्हे लोकतंत्र के पर्व से संक्रमण का खतरा नहीं है क्योंकि वो सरकार चाहती है, खतरा बस दुर्गा पूजा पंडाल मे जाने से है।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार