सरफराज को मिला राजद का टिकट



अररिया। जोकीहाट विधानसभा में हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद राजद के निवर्तमान विधायक शाहनवाज आलम को राजद ने बेटिकट कर दिया। शाहनवाज आलम के बड़े भाई सह पूर्व सांसद सरफराज आलम पर राजद ने विश्वास जताते हुए राजद प्रत्याशी बनाया है। पटना से ज्योंही जोकीहाट विधानसभा में यह खबर पहुंची तो सरफराज समर्थक खुशी से झूम उठे। वहीं विधायक शाहनवाज आलम के समर्थकों में सन्नाटा छा गया। रविवार को पूरे दिन जोकी बाजार सहित विधानसभा के सभी चौक चौराहे पर सिर्फ राजद के टिकट को लेकर गहमागहमी भरा माहौल रहा। दोनों खेमें में काफी बेचैनी थी। कोई सरफराज आलम को टिकट मिलने की बात कह रहा था तो कोई शाहनवाज आलम को टिकट मिलने को लेकर आश्वस्त थे। लेकिन सच कहा गया है कि क्रिकेट की तरह राजनीति का मैदान भी अनिश्चितताओं से भरा है। अब लोगों का कहना है कि सरफराज आलम राजनीति के माहिर खिलाड़ी हैं इसलिए शाम, दाम, दंड और भेद की नीति अपनाकर आखिरकार राजद का टिकट हथियाने में सफल रहे। ज्ञात हो कि जोकीहाट विधानसभा राजद के लिए हमेशा उपजाऊ क्षेत्र रहा है। यहां राजद का टिकट पाना बड़ी बात मानी जाती है। वहीं निवर्तमान विधायक शाहनवाज आलम की अगली रणनीति क्या होगी यह आने वाले दिनों में पता चलेगा।
आठ बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार