परीक्षा फॉर्म का लिक वेबसाइट पर नहीं होने से छात्र हो रहे परेशान

पूर्णिया। छात्र नेता सौरभ कुमार ने कहा है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम खंड सत्र 2019- 20 एवं सत्र 2018-19 के छात्रों की कई समस्या है। विश्वविद्यालय ने सत्र 2019-20 के छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है वहीं दूसरी तरफ सत्र 2018-19 में जो छात्र प्रमोटेड एवं फेल थे, उनके लिए भी परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गई थी। लेकिन विश्वविद्यालय के द्वारा सत्र 2018-19 के प्रमोटेड एवं फेल छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने का लिक वेबसाइट पर नहीं देने से छात्र विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। कई छात्रों को स्नातक प्रथम खंड सत्र 2019- 20 का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं मिलने से परीक्षा फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है। उन्होंने कुलपति से छात्रों की समस्या को देखते हुए इसके समाधान की मांग की है।

मंत्री के निधन से सांसद मर्माहत यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार