चारों विधानसभा में किसी ने नामांकन नहीं लिया वापस

कैमूर। जिले के चारों विधानसभा में किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया है। हालांकि सबकी निगाहें नामांकन पत्र की वापसी करने की अभ्यर्थियों पर थी। लेकिन सोमवार को तीन बजे तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन प्रपत्र वापस नहीं लिया। ऐसे में चारों विधानसभा में स्क्रूटनी के बाद के सभी प्रत्याशी चुनाव मैदान में बने हुए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में एक से आठ अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल करने का समय था। जबकि नौ अक्टूबर को नामांकन प्रपत्रों की स्क्रुटनी थी। वही 10 अक्टूबर तथा 12 अक्टूबर को नामांकन वापसी का समय तीन बजे तक का निर्धारित था। लेकिन किसी ने नामांकन वापसी नहीं की। अब चैनपुर विधानसभा सभा 19, भभुआ विधानसभा में 14, रामगढ़ विधानसभा में 12 तो मोहनियां विधानसभा में 13 प्रत्याशी मैदान में हैं।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार