मानदेय वृद्धि की मांग को ले रसोइयों ने किया प्रदर्शन

आरा। प्राथमिक मध्य विद्यालयों में बच्चों को मध्याह्न भोजन परोसने के लिए बहाल रसोइयों ने मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि व समय पर मानदेय भुगतान की मांग को लेकर राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइयां फ्रंट के बैनर तले स्थानीय रसोइयों ने प्रखंड मुख्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया । फ्रंट के जिला सचिव महेन्द्र पासवान व प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद चंद्रवंशी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहीं रसोइयो ने कहा कि सरकार उन्हें महज 1500 रुपये माहवारी देती है। जो महंगाई के इस दौर में ऊंट के मुंह में जीरा जैसा है। यह अल्प मानदेय भी उन्हें समय पर भुगतान नहीं किया जाता है।जबकि रसोइयों से प्रतिदिन 8 घंटे काम लिया जाता है। उनको मिलने वाला मानदेय सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी से भी कम है। ऐसी स्थिति में रसोइयों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। रसोइयां फ्रंट के नेताओं ने रसोइयों का मानदेय कम से कम 10,000 रुपये करने तथा मानदेय का भुगतान समय पर करने की मांग करते हुए चेताया कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन में शामिल रसोइयों में धनकेशरा देवी, आशा देवी, सरस्वती देवी, बेदामो देवी, रिकी देवी, आरती देवी, पूनम देवी, गीता देवी, कलावती देवी, राधिका देवी आदि प्रमुख थे।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार