शिवहर में 3.60 लाख रुपये जब्त, तहकीकात जारी

शिवहर । विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध कैश के खिलाफ जारी अभियान के तहत जिले की पुलिस ने सोमवार को 3.60 लाख रुपये नगदी जब्त किया है। वहीं जब्त रकम को जिला व्यय समिति को भेजते हुए संबंधित लोगों से रकम को लेकर साक्ष्य मांगा है। एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर स्पेशल सर्विलांस टीम ने पुरनहिया थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता और सशस्त्र बल के साथ बेदौल आजम बाजार के पास की गई कार्रवाई के दौरान चार लोगों के पास से तीन लाख 59 हजार 790 रुपये जब्त की। दंडाधिकारी कैलाश बिहारी की उपस्थिति में दोस्तिया निवासी रामबचन साह के पास से 50 हजार 490 रुपये, बखार चंडिहा के संतोष कुमार से 85 हजार, बसंतपट्टी के राजीव कुमार सिंह के पास से एक लाख 60 हजार रुपये व सीतामढी़ जिले के रीगा थाने के रामपुर गंगौली निवासी हरेंद्र साह से 64 हजार 300 रुपये जब्त किया गया।

भारी मात्रा में शराब जब्त, धंधेबाज और असामाजिक तत्व समेत नौ गिरफ्तार यह भी पढ़ें
बताते चलें कि विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की नजर अवैध धन, शराब, शराब के धंधेबाज, पियक्कड़, असमाजिक तत्व व शातिर अपराधियों पर है। एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर जिले की सभी थाना पुलिस द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जबकि, एसपी ने स्पेशल स्टैटिक टीम और फ्लाइंग स्क्यॉयड टीम का गठन किया है। जो लगातार कार्रवाई कर रही है। जबकि, निर्वाचन आयोग द्वारा 50 हजार से अधिक कैश लेकर चलने पर रोक लगा दी गई है। इसके आलोक में पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही हैं। इस अभियान के दौरान जिले में अबतक दस लाख एक हजार 180 रुपये जब्त किए गए हैं।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार