जिले की 57 चिह्नित जगहों पर कर सकेंगे राजनीतिक सभा

बिहारशरीफ। जिला प्रशासन ने प्रत्याशियों को राजनीतिक सभा करने के लिए जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में स्थल का चयन कर दिया है। चयनित स्थल पर ही प्रत्याशी राजनीतिक सभा आयोजित कर सकते हैं, लेकिन उन्हें कोविड-19 के नियमों का पालन हरहाल में करना होगा। अगर प्रत्याशी कोविड 19 के नियमों की अनदेखी कर सभा आयोजित करते हैं तो उनके विरुद्ध प्रशासन आपदा प्रबंधन की धारा 51-60 के तहत सुसंगत धारा के तहत कार्रवाई करने के लिए बाध्य हो जाएगा। यह जानकारी सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम योगेंन्द्र सिंह ने देते हुए बताया कि जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र के चयनित 57 स्थलों का चयन सभा आयोजित करने के लिए किया गया है। लेकिन प्रत्याशी यदि बंद स्थल में सभा करते हैं तो उस हॉल की क्षमता का 50 फीसद उपस्थिति की अनुमति दी जाएगी। वहीं अधिकतम संख्या 200 तक के लिए अनुमति दी जाएगी। अगर सभा हॉल एयर कंडीशनिग उपकरण लगा है तो उसका तापमान 24-30 सेल्टीग्रेट तक रखना होगा। वहीं अगर सभा खुले स्थल पर कर रहे हैं तो जिला प्रशासन का सक्षम प्राधिकार मैदान अथवा सभा स्थल के आकार को ध्यान में रखकर उसी के आधार पर श्रोताओं को सभा में आने की अनुमति प्रदान करेगा। सभा कराने वाले आयोजकों को इसी प्रकार बीस बिन्दुओं पर ध्यान देना अनिवार्य किया गया है।

एक समय था जब सभी की जुबान पर था कभी चचा तो कभी भतीजा का जुमला यह भी पढ़ें
------------------------
किस विधानसभा में सभा के लिए चिह्नित किए गए स्थान विधानसभा का नाम चयनित स्थल की संख्या 171 अस्थावां 04 172 बिहारशरीफ 04 172 राजगीर (सुरक्षित) 10 174 इस्लामपुर 11 175 हिलसा 09 176 नालंदा 12 177 हरनौत 07
------------------------
नामांकन के दूसरे दिन आठ प्रत्याशियों ने भरे पर्चे यह भी पढ़ें
कहां किस विधानसभा क्षेत्र में हो सकेगी सभा विधानसभा क्षेत्र का नाम सभा स्थल का नाम 171 अस्थावां कृषि फार्म सरमेरा, राजकृत उच्च विद्यालय 10+2 गोपालबाद, राजकृत उच्च विद्यालय 10+2 सरमेरा व हाई स्कूल बिन्द 172 बिहारशरीफ श्रम कल्याण मैदान, सोगरा कॉलेज, टाउन हाई स्कूल व बाजार समिति 173 राजगीर (सुरक्षित) हाईस्कूल सरबहदी, मियां फरीद का मैदान बेलछीशरीफ, व‌र्द्ध्मान महावीर विद्यालय पावापुरी, धरहरा 10+2 हाई स्कूल, श्री गांधी प्लस टू हाई स्कूल सिलाव, आर.डी. एच. प्लस टू स्कूल राजगीर, जवाहर नवोदय विद्यालय राजगीर, फील्ड ऑफ राजगीर रेलवे स्टेशन, एच.एन.यू.एच. उच्च विद्यालय आदमपुर गिरियक, कांग्रेस एच.एस. दशरथपुर 174 इस्लामपुर श्री सुखदेव अकाडमी एकंगरसराय, जी.एम.के. हाई स्कूल इस्लामपुर, पावर ग्रिड इस्लामपुर, हरिबाग एच.एस. देखवाहा, रसूलीबिगहा ग्राउंड इस्लामपुर, मीना बाजार ग्राउंड इस्लामपुर, यू.एम.एस. महराजगंज ग्राउंड एकंगरसराय, एच.एस. लरानपुर ग्राउंड सकरी इस्लामपुर 175 हिलसा हाई स्कूल करायपरशुराय, मिडिल स्कूल दिरीपर मकरौता, रामबाबू हाई स्कूल, हाई स्कूल दल्लू बिगहा चिकसौरा, हाई स्कूल बधनपुरा हिलसा, 10 प्लस टू हाई स्कूल आस्ता, 10 प्लस टू हाई स्कूल भरथर परबलपुर, मिडिल स्कूल बबुरबन्ना परबलपुर, एम.डी.एम. हाई स्कूल बड़ी मठ परबलपुर,
176 नालंदा सरदार पटेल स्टेडियम चंडासी नूरसराय, उच्चतर माध्यमिक स्कूल सरदारबिगहा, गोलापुर हवाई
अड्डा्, दीपनगर स्टेडियम, महावोधी कॉलेज नालंदा, रासबिहारी प्लस टू स्कूल नालंदा, स्टेडियम
बेन, मध्य विद्यालय कुतुलपुर बेन, मध्य विद्यालय गुरु शरणपुर, सरदार पटेल उच्च विद्यालय, मिडिल
स्कूल अंडवस, हाइ स्कूल बेलदार बिगहा
177 हरनौत बापू हाई स्कूल, हाई स्कूल नगरनौसा, राजकीय उच्च विद्यालय कल्याणबिगहा, प्लस टू उच्च
विद्यालय अमरपुरी, श्री सीताराम हरिजन विद्यालय, सोहडीह का मैदान, कोलावन का मैदान,
राजकीय उच्च विद्यालय तेलमर का मैदान

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार