गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

कैमूर। स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।

बैठक में बीडीओ राजेश कुमार, सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर आरके सिंह, थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शांति समिति की बैठक में पदाधिकारियों के द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध करते हुए कोविड-19 संक्रमण के दौरान जारी गाइडलाइन के अनुरूप ही शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न करने को आग्रह किया गया है। उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए पदाधिकारियों ने बताया कि दुर्गा पूजा का आयोजन मंदिर में या निजी रूप से घर पर ही किया जाएगा। मंदिर में आयोजन के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं। जिनमें मंदिर में पूजा पंडाल का निर्माण किसी विशेष तर्ज पर नहीं किया जाएगा। इसके आसपास कोई तोरण द्वार अथवा स्वागत द्वार नहीं बनाया जाएगा। जिस जगह पर मूर्ति रखी गई है उस स्थान को छोड़कर शेष भाग खुला रहेगा। सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली का उपयोग नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर किसी प्रकार के मेले का आयोजन नहीं होगा। पूजा स्थल के आसपास खाद्य पदार्थ या दुकान नहीं लगाया जाएगा। किसी प्रकार के विसर्जन जुलूस की अनुमति नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित तरीके से चिन्हित स्थलों पर ही मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। विसर्जन विजयादशमी 25 अक्टूबर को ही पूर्ण कर लिया जाना अनिवार्य है। कोई सामुदायिक भोज, प्रसाद या भोग का वितरण नहीं होगा। आयोजकों एवं पूजा समिति के द्वारा किसी भी रूप से आमंत्रण पत्र जारी नहीं किया जाएगा। मंदिर में पूजा पंडाल मंडप के उद्घाटन के लिए कोई भी सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे। संक्रमण की रोकथाम के लिए मंदिर में पूजा के आयोजकों के द्वारा पर्याप्त सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के संबंध में केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा निर्गत मापदंड का पालन करना अनिवार्य होगा।
अतिक्रमण के खिलाफ चला डंडा, नप ने 26 ठेला को किया जब्त यह भी पढ़ें
उक्त दिशा निर्देश का उल्लंघन करने वाले पूजा समिति या आयोजकों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51- 60 के प्रावधानों के अतिरिक्त भारतीय दंड विधान की धारा 188 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अधीन कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में चैनपुर मुखिया प्रतिनिधि अख्तर परवेज आलम, जगरिया मुखिया नंदू बिद, नंदगांव के मुखिया जितेंद्र मुसहर मदुरना के मुखिया प्रभु नारायण सिंह, सज्जन खान सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार