शराब तस्करी पर रोक के लिए उत्पाद अधीक्षकों की बैठक

बक्सर : चुनाव प्रक्रिया के दौरान शराब तस्करी पर प्रभावी पाबंदी को लेकर सोमवार की देर शाम मुफ्फसिल थाने पर यूपी के सीमाई जिलों और बक्सर के उत्पाद अधीक्षकों की बैठक हुई। बैठक में थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

इस बैठक में जिले में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्नता व शराब तस्करी पर रोक की सफलता के लिए चर्चा की गई। जिसमें सख्ती से जांच के साथ यूपी के जिलों से शराब तस्करी पर तस्करों की पहचान कर सख्ती लाने को कहा गया। तस्करी के स्थानों को चिन्हित कर पहरेदारी के साथ सख्त जांच करने को कहा गया। बताया गया। नदियों के जल मार्ग व सीमाई सड़क मार्ग के अलावा कई ऐसे रास्तों से शराब तस्करी होती है। जिसे चिन्हित कर शराब तस्करी पर रोक लगाई जानी चाहिए। बैठक में जिला उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र सिंह, यूपी चंदौली जिले के अधीक्षक जितेंद्र कुमार, गाजीपुर के उत्पाद अधीक्षक अभिमन्यु सिंह, कैमूर जिले के उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार और एसआई रमन राउत शामिल थे।
उर्वरक का पर्याप्त भंडार, रबी में भी नहीं होगी किल्लत यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार