शराब कारोबारियों पर पुलिस की सख्त नजर

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के खाड़ा बरहकोल संथाली बहियार में आदिवासी समाज की महिलाओं द्वारा स्थाई तौर शराब बेचे जाने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है। यद्यपि पुलिस के पहुंचने से पहले कारोबारी भाग निकला। थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने बताया कि धंधेबाजों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ऐसे धंधेबाज के खिलाफ कार्रवाई करेगी। पुलिस को शराब बेचे जाने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह व बुधामा कैंप प्रभारी प्रह्लाद कुमार सिंह के नेतृत्व में महिला पुलिस बल व बीएमपी बारहवीं बटालियन के जवान के साथ ठिकाने पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दूर से आते पुलिस को देखकर शराब बेच रही महिलाएं भाग गई। वहीं पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने बताया कि इलाका काफी दुर्गम पहुंच वाला है। चारों ओर पानी से घिरा हुआ है। तकरीबन सौ मीटर की दूरी पर सहरसा जिले के बसनहीं थाना क्षेत्र का इलाका है। स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान संथाली टोला में शराब बनाए जाने की सूचना मिली थी।

31 माह बाद भी सड़क नहीं हुई चालू, आवाजाही में परेशानी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार