ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन ने की सामंजन की मांग

जेएनएन, किशनगंज : बिहार ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन ने सामुदायिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सेवा सामंजन की मांग की है। इस संबंध में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कपिल कुमार साह ने बताया कि पूर्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्गत पत्र के आधार पर सभी ग्रामीण चिकित्सा कर्मियों का सामंजन यक्ष्मा विभाग में अतिशीघ्र किया जाय। विभाग द्वारा निर्गत बिहार राज्य यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम में सेवा सामंजन संबंधी पत्र पर संज्ञान लेकर हम सभी का नियोजन जल्द हो।

वहीं बहादुरगंज के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शबाब आलम ने कहा कि काफी समय से हम सभी सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता स्वास्थ्य विभाग में सामंजन की मांग करते आ रहे हैं। इस आधार पर स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से इस पर विचार कर विभागीय पत्र का क्रियान्वयन किया जाना चाहिए। मौके पर जिला सचिव चितरंजन दास, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार, ठाकुरगंज प्रखंड अध्यक्ष मो. सामेद अली, कोचाधामन प्रखंड अध्यक्ष अब्दुर रउफ, पोठिया प्रखंड अध्यक्ष परम कुमार सिंह, टेढ़ागाछ प्रखंड अध्यक्ष मोती लाल, कुलदीप राय, साबिर अख्तर, शिव कुमार, अब्दुल रउफ, मो. नयैर आलम, महेश कुमार सिंह देवानंद कुमार, सोहेल अख्तर, सोयेब आलम, जामनी यादव, जयंत कुमार सिंह, महेश कुमार सिंह, मो. नसीम अख्तर, नैयर आलम, मो. सफीक आलम आदि मौजूद थे।
पुलिस की समकालीन अभियान में 25 गिरफ्तार यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार