हथियार दिखा सामान व रुपये छीनने के मामले में दो धराए

कैमूर। जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सूरजपुरा गांव से गुजरने वाले रास्ते में कठवा पुल के पास 11 जुलाई को हरिगोविद उर्फ गोलू अग्रवाल नामक युवक से अज्ञात बदमाशों ने हथियार दिखा कर कुछ सामान व 20 हजार रुपये छीन लिए थे। इस मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसमें रामगढ़ थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी चंदन गिरी व भरिगांवा गांव निवासी राजगृह पासवान उर्फ बंटी शामिल हैं। यह जानकारी एसपी दिलनवाज अहमद ने दी।

घटना के बाद वादी गोलू द्वारा बताया गया कि श्रवण कुमार गांव सूरजपुरा द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। जो चेलवा गिरोह का सदस्य है। लेकिन अनुसंधान में इस गिरोह की संलिप्तता नहीं पाई गई। तब अनुसंधान में यह बात प्रकाश में आई कि रंजीत कुमार सिंह, चंदन गिरीे, राजगृही पासवान उर्फ बंटी व शिवम उर्फ झब्बू तिवारी मिल कर घटना को अंजाम दिए हैं। तकनीकी अनुसंधान में रंजीत व चंदन तथा बंटी का मोबाइल टॉवर लोकेशन घटना स्थल एवं भागने वाली दिशा में मिला। सोमवार को रामगढ़ थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चंदन गिरी व राजगृही उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि रंजीत कुमार गोलू से फोटोशूट कराए थे। जिसका पैसा गोलू उसके दोस्त के सामने मांगने पर अपने आप को अपमानित समझ कर कैमरा छीनने का उपरोक्त लोगों के साथ प्लान बना कर घटना को अंजाम दिया गया। घटना के दिन प्लान के अनुसार बंटी व झब्बू तिवारी बाइक से कठवा पुल के पास खड़ा हो गए। चंदन पुलिस पर नजर बनाए हुए था। जब रंजीत गोलू को लेकर कठवा पुल के अंदर फोटोशूट करने लगा तब तक रंजीत ने बंटी को सूचना दी। सूचना पर झब्बू और बंटी आए और घटना को अंजाम देकर भाग गए। पुलिस ने बाइक बरामद कर ली है। इस मामले में रंजीत और झब्बू अभी फरार हैं।
अतिक्रमण के खिलाफ चला डंडा, नप ने 26 ठेला को किया जब्त यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार