कमजोर तबके 20 हजार वोटरों से भयमुक्त मतदान कराना चुनौती

शेखपुरा। जिले के 20 हजार कमजोर तबके के मतदाताओं से भयमुक्त मतदान कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन रही है। इन मतदाताओं को जिला प्रशासन ने खुद ही चिह्नित किया है। इन वोटरों को मतदान के लिए भयमुक्त माहौल उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने अभी से ही अपना काम शुरू कर दिया है। चिह्नित हुए 20 हजार कमजोर वोटरों में 13 हजार से अधिक शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में तथा छह हजार से अधिक बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से चिह्नित हुए हैं।

ये 20 हजार मतदाता 336 मतदान केंद्रों से जुड़े हैं। आधिकारिक सूत्र ने बताया ये वैसे कमजोर वर्ग के मतदाता हैं, जिन्हें कोई प्रलोभन देकर या फिर डरा-धमका कर किसी खास उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करावा सकते हैं। बताया गया सेक्टर मजिस्ट्रेट को इन क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय रहकर चिह्नित मतदाताओं में विश्वास पैदा करने का टास्क दिया गया है। ऐसे मतदान केंद्रों को भेद्द मतदान केंद्र की श्रेणी में रखा गया है। ऐसे 336 मतदान केंद्रों में 177 शेखपुरा में तथा 159 बरबीघा के हैं। मतदान से पहले समूचे जिला में मतदान की तैयारी के लिए शेखपुरा में 31 तथा बरबीघा में 25 सेक्टर बनाया गया है। सभी सेक्टर में अलग-अलग मजिस्ट्रेट तैनात करके एक महीने से काम किया जा रहा है। डीएम इनायत खान ने बताया हर मतदाता भयमुक्त होकर अपना मतदान करें। इसके लिए जिला प्रशासन अपनी तरफ से हर तैयारी कर रहा है। बताया गया इन निरीह मतदाताओं को प्रभावित करने वाले एक हजार से अधिक लोगों की पहचान की गई है। निष्पक्ष तथा भयमुक्त मतदान को प्रभावित करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।
नवजात शिशु चोरी कर भाग रही महिला को युवकों ने किया पुलिस के हवाले यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार