ट्रेन से तस्करी का 179 कछुआ बरामद, दो महिला समेत चार गिरफ्तार

बक्सर : रेल पुलिस ने मंगलवार को ब्रह्मपुत्र मेल से तस्करी कर ले जाते हुए 179 कछुआ बरामद किया है। इस मामले में रेल पुलिस द्वारा दो महिला समेत चार तस्करों की गिरफ्तारी की गई है। बरामद किए गए सारे कछुओं को आरा रेलवे स्टेशन पर वन विभाग के कर्मचारियों को सौंप दिया गया है।

इसकी जानकारी देते बक्सर जीआरपी प्रभारी ने बताया कि डाउन में जा रही ब्रह्मपुत्र मेल से रेल पुलिस ने बैग में बंद कुल 179 कछुआ को बरामद किया है। चलती ट्रेन में पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई के दौरान मौके से पुलिस ने दो महिला समेत चार तस्करों की गिरफ्तारी की है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वेलोग इलाहाबाद से तस्करी के कछुओं को लेकर आ रहे थे, जिन्हें बंगाल तक पहुंचाना था। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि तस्करों का एक संगठित गिरोह है जो प्रतिबंधित कछुओं की तस्करी कर उन्हें बंगाल ले जाकर उंची कीमतों पर बेचता है। इस बीच रेल पुलिस द्वारा उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराने के बाद आरा स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के पहले ही वहां वन विभाग के कर्मचारी मौजूद थे। तस्करी के सारे कछुए वन विभाग के कर्मचारियों को सौंप दिए गए। बहरहाल तस्करी के कछुए मंजिल तक पहुंचाने के पहले ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए और उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। तस्करों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगाने में पुलिस लगी है।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार