चुनाव को ले प्रशासन मुस्तैद, चल रहा चेकिग अभियान

आरा। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को ले स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। इसको ले पीरो एसडीओ अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासनिक अमला रणनीति के तहत आवश्यक करवाई में जुटा हुआ है। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम लगातार वाहन चेकिग अभियान चला रही है। वही प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में हसनबाजार के समीप भोजपुर और रोहतास की सीमा पर विशेष नजर रखी जा रही है । इसी के पीरो सीओ चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों द्वारा सघन वाहन चेकिग अभियान चलाया गया । इस क्रम में पुलिस के जवानों ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों के डिक्की और वाहन में रखे सामानों की सघन जांच पड़ताल की। पीरो एसडीओ के अनुसार वाहन चेकिग अभियान आने वाले दिनों में भी लगातार जारी रहेगा । बता दें कि वाहन चेकिग के दौरान अभी पीरो सहित कई अन्य स्थानों पर लाखों रुपये बरामद किए जा चुके हैं । चुनाव में रुपयों के लेन देन रोकने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है ।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार