भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद, छह धंधेबाज गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, डेहरी ऑन सोन : डेहरी नगर थाना की पुलिस ने वाहन चेकिग के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के जवाहर सेतु से सोमवार की देर शाम 24 सौ लीटर स्प्रिट लदा ट्रक जब्त किया। ट्रक चालक की निशानदेही पर स्कॉर्पियो सवार छह धंधेबाज भी गिरफ्तार में आ गए।

एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि कुछ लोग शराब निर्माण के लिए ट्रक से गैलन में स्प्रिट लेकर जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक रोककर जांच की। उसमें स्प्रिट मिली। 60 गैलन में 24 सौ लीटर स्प्रिट थी। चालक ने बताया कि धंधेबाज स्कॉर्पियो पर सवार हैं। वे रास्ते भर रेकी करते हैं। उसे बताते हैं कि कहीं चेकिंग हो रही है या नहीं? पुलिस ने चालक के जरिए स्कॉर्पियो का पता लगाया और धंधेबाजों को दबोच लिया। आरोपितों की पहचान विश्रामपुर निवासी राजू कुमार, करवंदिया निवासी मनु कुमार उर्फ बिपिन एवं खंडा निवासी धनवंत कुमार, गुड्डू कुमार, अरविंद कुमार और मुन्ना कुमार शामिल हैं। सभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनके पास से स्कॉर्पियो (जेएच 10 बीडब्ल्यू 1951) जब्त की गई। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि स्प्रिट खंडा निवासी ओमप्रकाश चौधरी की है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
एक बार हारने के बाद दुबारा चुनाव नहीं लड़ते निर्दलीय प्रत्याशी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार