स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए अब तक 6116 छात्र छात्राओं ने जमा किए ऑनलाइन शुल्क

जागरण संवाददाता, मुंगेर: मुंगेर विश्वविद्यालय ने 10 अक्टूर से सत्र 2020-23 स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए यूएमआईएस पोर्टल खोला गया है। जिसमें अबतक स्नातक पार्ट वन के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के विभिन्न विषयों में कुल छह हजार 116 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन नामांकन शुल्क भरा है। जिसमें कला के विभिन्न विषयों में पांच हजार 53 छात्र-छात्राओं ने अबतक नामांकन कराया है। जबकि विज्ञान के विभिन्न विषयों में 890 एवं वाणिज्य के विभिन्न विषयों में 173 छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया है।

मुंगेर विश्वविद्यालय ने 27 जून से 12 सितंबर तक यूएमआईएस पोर्टल द्वारा सत्र 2020-23 स्नातक पार्ट वन में नामांकन को लेकर छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन मांगा था। जिसमें अंतिम तिथि तक कुल इन तीनों संकायों के लिए कुल 52 हजार 351 छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया था। 47 हजार 966 छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन शुल्क भरा था। इसके बाद एमयू द्वारा पांच अक्टूबर को नामांकन को लेकर प्रथम मैरिट सूची जारी किया गया है। जिसमें लगभग 28 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं का चयन यूजी पार्ट वन के विभिन्न विषयों में एमयू के सभी अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों के लिए किया गया। जिसके बाद प्रथम मैरिट सूची में चयनित छात्र-छात्राओं द्वारा संबंधित कॉलेजों में नामांकन को लेकर 10 अक्टूबर से यूएमआइएस पोर्टल खोला गया है। जिसमें अबतक कुल छह हजार 116 छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कॉलेजों में अपने विषयों में नामांकन कराया गया है।
स्कार्पियों ने दंपती को मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति इलाजरत यह भी पढ़ें
मुंगेर विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी डॉ. अमर कुमार ने बताया कि सत्र 2020-23 स्नातक पार्ट वन में नामांकन को लेकर 10 अक्टूबर से यूएमआईएस पोर्टल को खोला गया है। जिसमें अबतक प्रथम मैरिट सूची में चयनित कुल छह हजार 116 छात्र-छात्राओं द्वारा कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकायों के विभिन्न विषयों में नामांकन के लिए ऑनलाइन नामांकन शुल्क जमा कर दिया है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार