शांति समिति की बैठक में कई मुद्दों पर विमर्श

आरा। स्थानीय थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति व विधि व्यवस्था बनाए रखने को ले पूजा समितियों और जनप्रतिनिधियों के साथ एसडीएम जगदीशपुर सीमा कुमारी एवं एसडीपीओ जगदीशपुर श्याम किशोर रंजन ने शांति समिति की बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि दुर्गापूजा किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पंडाल बनाकर नहीं किया जाएगा। कोरोना संकट को देखते हुए लोगों से अपील की गई कि मंदिरों में होने वाले पूजा को आयोजित किया जाएगा। लेकिन लोगों के बीच किसी तरह का प्रसाद वितरण नहीं किया जाएगा। साथ ही साथ ध्वनि विस्तारक यंत्रों का भी उपयोग नहीं किया जाएगा। कोरोना के गाइड लाइन एवं चुनाव आचार संहिता का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया जाए। सभी तरह के सोशल मीडिया पर होने वाली गतिविधियों पर प्रशासन की नजर रहेगी। बैठक में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सहित पूजा समितियों के लोग व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

दुर्गापूजा को ले सरकारी गाइड लाइन का करें पालन यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार