पूजा के दौरान नहीं होंगे कार्यक्रम, गाइड लाइन का करना होगा पालन

अररिया। कुर्साकांटा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रहटमीना के सझिया स्थित बाबा जी का अखाड़ा, बरकुड़वा व लक्ष्मीपुर पंचायत के हलधारा में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष कौशल कुमार द्वारा किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शांति समिति को लेकर आयोजित बैठक में पूजा समिति को सरकार द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर जारी गाइड लाइन का पालन करने, सात्विक तरीके से पूजा संपन्न करने, सजावट नहीं करने समेत अन्य जरूरी निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि शांति समिति की बैठक में पूजा समिति को निर्देश दिया गया है कि समिति में शामिल सभी सदस्यों के जरूरी कागजात जमा करने, वोलेंटियर की सूची बनाने, पूजा के दौरान किसी भी तरीके का मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन नहीं करने, संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी मिलने पर अविलंब इसकी सूचना निकटतम थाना को देने समेत अन्य जानकारी दी गयी।शांति समिति की बैठक में मुखिया शंभू मंडल, ललन ततमा, केवल मंडल, रामजी मंडल, रेवती रमण, महेश मंडल, कालेश्वर मंडल, रविद्र झा, पंसस राकेश कुमार यादव, प्रमोदानंद झा, बिपिन यादव, सुबोध यादव समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल थे ।

कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र: सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा मतदान यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार