पीरी बाजार में किया गया फ्लैग मार्च

लखीसराय । शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए साथ ही लोगों के बीच सुरक्षा की भावना जागृत करने उद्देश्य से पीरी बाजार के नक्सल प्रभावित लहसोरबा एवं खुद्दीवन में एसएसबी के जवानों ने बुधवार को फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च में स्थानीय पुलिस भी सहयोग कर रही थी। इस क्षेत्र में पहले चरण में 28 अक्टूबर को मतदान होना है। प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर फ्लेग मार्च कराया जा रहा है। इस दौरान जवान एवं अधिकारी क्षेत्र का अवलोकन करते हुए चल रहे थे। स्थानीय प्रशासन द्वारा जवानों को क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी दी जा रही थी।

चार माह में एक कदम भी आगे नहीं चला नल जल का कार्य यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार