निर्माणाधीन 1300 केबल पेयर ले गए चोर, सैकड़ों फोन डेड

आरा। शहर के बाजार समिति के पास निर्माणाधीन 1300 केबुल पेयर की चोरी रात में हो गई। जिससे डीएम आवास समेत बैंक- बीमा व अखबार का दफ्तर समेत कई सरकारी व निजी कार्यालयों के अलावा घर-घर का लैंडलाइन टेलीफोन बड़ी संख्या में ठप पड़ गया है। विदित हो कि यह गड़बड़ी विगत एक पखवारे में दूसरी बार हुई है। बताया जाता है कि विगत एक पखवारे पूर्व विद्युत विभाग द्वारा जिलाधिकारी के रोक के बावजूद निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिससे बाजार समिति के पास लगभग 2100 केबुल पेयर डेमेज हो गया था। डेमेज केबुल पेयर की मरम्मति का कार्य चल रहा था कि विगत रात चोरी की घटना से पकड़ी और कतिरा मुहल्लों के टेलिफोन डेड हो गए। टेलिफोन विभाग के स्थानीय उप मंडल अभियंता सुनील कुमार पाठक ने बताया कि विगत बार डेमेज केबुल पेयर का निर्माण कार्य चल रहा था। जिसमें 1300 केबुल पेयर को ठीक कर लिया गया था। जिसकी चोरी रात कर ली गई। उन्होंने अगले 24 घंटे में कुछ महत्वपूर्ण टेलिफोन को चालू कर दिया जाएगा लेकिन पूर्ण ठीक-ठाक होने में अभी चार दिन का समय लगेगा। उन्होंने बताया कि बाजार समिति स्थित निर्माण कार्य के दौरान फिलहाल सुरक्षा गार्ड की मांग जिलाधिकारी से की गई है।

भोजपुर में फिर मिले 22 नए कोरोना पॉजिटिव यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार