एक नजर

डॉ. पुष्पांजलि को मिला बेस्ट रिसर्च ऑफ द ईयर अवार्ड

संवाद सहयोगी, किशनगंज : पोठिया प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बक्सा सारोगारा की शिक्षिका डॉ. पुष्पांजलि कुमारी को बेस्ट रिसर्च ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मनित किया गया। उन्हें यह सम्मान नई दिल्ली के परमहंश एजुकेशन एडं रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा मिला। कोरेाना वायरस के संक्रमण को देखते हुएऑनलाइन प्रशस्ति पत्र भेजा गया। डॉ. पुष्पांजलि ने बताया कि इससे पूर्व भी बेस्ट वुमैन फैकल्टीर अवार्ड से सम्मानित हो चुकी हूं। विभिन्न विषयों पर मेरे कई शोध राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो चुके हैं। ----------------
बोले वोटर : सरकार गठन में अपनी भूमिका अदा करने को उत्साहित हैं युवा मतदाता यह भी पढ़ें
डाक विभाग ने चलाया स्पेशल ड्राइव
संवाद सहयोगी, किशनगंज : डाक विभाग ने डाक जीवन बीमा दिवस के अवसर पर सोमवार को पीएलआइ और आरपीएलआइ का स्पेशल ड्राइव चलाया। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को बीमा की विशेषता बताना है। जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने जीवन को सुरक्षित बना सके। गांवों में रहने वाले असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले व्यक्ति भी अपना बीमा करवा सकते हैं। साथ ही मंगलवार को फिलाटेली दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित करवाए गए। यह जानकारी सहायक डाक अधीक्षक संजीत कुमार भगत ने दी। -----------------
अपच से पशु हो जाते हैं दुर्बल

संवाद सहयोगी, किशनगंज : जब पशु चारा के रुप में अधिक अनात खा लेते हैं। इस स्थिति में अपच होना स्वभाविक हो जाता है। इस वजह से पशुओं के पेट की क्रिया मंद हो जाती है। नस की गति भी ढ़ीली पड़ जाती है। मल बदबूदार एवं पतला होने लगता है। इस वजह से पशुओं का बुखार भी आ जाता है। इसके लिए जरुरी है कि जिन पशुओं को अपच बीमारी होते हैं। वैसे पशुओं को चावल, गेहूं और सहित अन्य अनाज नही खिलाएं। यह जानकारी सोमवार को डेयरी फिल्ड ऑफिसर एसएन सिंह ने दी।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार