पीठासीन पदाधिकारियों को बताए गए मतदान के तरीके

शेखपुरा। विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार से मतदान कर्मियों का अंतिम प्रशिक्षण शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण शेखपुरा के ट्रेनिग स्कूल डायट तथा अभ्यास मिडिल स्कूल में भी शुरू हुआ। गुरुवार को पहले दिन पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। गुरुवार से शुरू हुआ अंतिम चरण का प्रशिक्षण मंगलवार तक चलेगा। अंतिम दिन मंगलवार को महिला तथा दिव्यांग मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। गुरुवार को पीठासीन पदाधिकारियों को मतदान के दौरान मतदान केंद्र पर होने वाले कार्यों की जानकारी की गई। इसमें विधिवत मतदान शुरू होने से पहले माक पोल कराने,ईवीएम को सील करने,आपात स्थिति में उसकी बैटरी बदलने की भी जानकारी दी गई। मतदान के दौरान मतदान केंद्र पर विभिन्न तरह के प्रपत्र भरने की भी जानकारी पीठासीन पदाधिकारियों को दी गई। पीठासीन पदाधिकारियों को बताया गया मतदान के दौरान मतदान केंद्र पर आप खुद भी मजिस्ट्रेट हैं। इस लिहाज से निष्पक्ष मतदान कराने की जिम्मेवारी भी आपकी है। प्रशिक्षण का कार्यक्रम 15 अक्टूबर—पीठासीन अधिकारी

बैलेट मतदान को आज से घर-घर घूमेगी पोलिग पार्टी यह भी पढ़ें
16 अक्टूबर--मतदान अधिकारी प्रथम
17 अक्टूबर--मतदान अधिकारी द्युतीय
18 अक्टूबर—मतदान अधिकारी तृतीय
19 अक्टूबर—पेट्रोलिग मजिस्ट्रेट तथा माइक्रो आब्जर्बर
20 अक्टूबर—महिलाकर्मी तथा पीडब्लूडी कर्मी
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार