महिला मतदान कर्मियों का स्पेशल प्रशिक्षण 16 एवं 18 को

पूर्णिया। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रतिनियुक्त महिला मतदान कर्मियों के लिए अलग से स्पेशल प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त महिला पीठासीन पदाधिकारी और प्रथम मतदान पदाधिकारी के लिए माउंट जिओन स्कूल में 16 अक्टूबर को दो पालियों में और द्वितीय और तृतीय मतदान अधिकारी यानि पी1 और पी2 का प्रशिक्षण 18 अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा।

कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक महफूज अलाम ने बताया कि विधान सभा चुनाव के लिए जिले में सभी सात विधानसभा क्षेत्र में 5600 महिला कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है जिसमें पीठासीन पदाधिकारी के अलावा प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान पदाधिकारी शामिल हैं। पहले सभी कर्मियों को एक साथ ही दो पालियों में 16 अक्टूबर को प्रशिक्षण दिया जाना था लेकिन एक साथ प्रशिक्षण के कारण से सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन संभव नहीं था। जिस कारण इसमें आंशिक बदलाव किया गया है। अब यह प्रशिक्षण 16 और 18 अक्टूबर को दो पालियों में पूर्व निर्धारित प्रशिक्षण स्थल पर ही आयोजित किया जाएगा।
अपराध किया स्वीकार तो छिन गया मत का अधिकार यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार