100.4 डिग्री से अधिक बुखार रहने पर अंत में करेंगे मतदान

बिहारशरीफ। कोरोना काल में हो रहे विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को कोविड संक्रमण से बचाने के लिए कई सुरक्षात्मक उपाय किए गए हैं। इनमें एक व्यवस्था यह भी है कि जिन मतदाताओं को 100.4 डिग्री फारेनहाइट बुखार रहेगा उन्हें मतदान के लिए इंतजार करना होगा। उन्हें सबसे अंतिम में मतदान का मौका दिया जाएगा। दरअसल, मतदान केंद्रों पर सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिग होगी। यदि किसी मतदाता का फीवर रीडिग 100.4 मिलता है तो मतदानकर्मी उन्हें 10-15 मिनट सुस्ताने के लिए कहेंगे। इसके बाद उनकी दोबारा थर्मल स्क्रीनिग की जाएगी। इस बार भी यदि बुखार 100.4 डिग्री एफ से अधिक पाया गया तो उन्हें उस समय मतदान करने का मौका नहीं दिया जाएगा। वे सबसे पीछे वोट डालेंगे। 

जीत की आस लिए बाबा के दरबार पहुंच रहे उम्मीदवार, कई झोलियां भरेंगी तो कई रहेंगी खाली यह भी पढ़ें
...............
बिना मास्क के बूथ पर गए तो दंडित होंगे चुनावकर्मी
...............
इधर, चुनावकर्मियों को प्रशिक्षण में कोविड गाइडलाईन का कड़ाई से पालन करवाने को कहा जा रहा है। थर्मल स्क्रीनिग के अलावा बिना मास्क के बूथ पर जाना दंडनीय घोषित है। हैंड सैनिटाइजर एवं ग्लव्स की भी व्यवस्था जरूरत के अनुरूप रहेगी। मतदाताओं को तीन पंक्तियों में खड़े रहने की व्यवस्था दो गज की आपसी दूरी के साथ की गई है। महिला एवं पुरुष की अलग-अलग पंक्तियों के अलावा गर्भवती एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग लाइन होगी। मतदाताओं को अपनी बारी का इंतजार करने के लिए दो गज की दूरी पर बने गोल घेरे में रहना होगा। एक पंक्ति में 25 घेरे बनाए जाने के निर्देश जारी हुए हैं।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार