बचाव और शांतिपूर्ण तरीके से दशहरा मनाने का लिया गया निर्णय

बक्सर : स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक में पूर्णा संक्रमण से बचाव करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से दशहरा पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ सतेंद्र पाराशर और थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने कहा कि संक्रमण के खतरे और चुनाव के बीच दशहरा पर्व का त्यौहार है। इसलिए बचाव के लिए जारी किए गए दिशा निर्देश और आचार संहिता का पालन करते हुए दशहरा पर्व मनाया जाएगा।

पूजा वाले स्थान पर किसी तरह के पंडाल नहीं बनेंगे और लाउडस्पीकर भी नहीं बजेंगे। पूजा स्थल के आसपास किसी तरह की दुकान भी नहीं लगेगी और कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम और रावण दहन का भी कार्यक्रम नहीं होगा। किसी भी तरह के जुलूस निकालने की भी स्वीकृति नहीं होगी। बैठक में अंचलाधिकारी प्रियंका कुमारी, पंचायत प्रतिनिधि विद्या भूषण सिंह, रवि शंकर चौबे, राजू वर्मा, संतोष यादव, जितेंद्र कुमार, हरेंद्र पांडे और जलालुद्दीन सहित बड़ी संख्या में लोग बैठक में शामिल हुए।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार