रोहतास में कोरोना के मिले 18 नए मरीज, 15 हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। जिले में गुरुवार को 15 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे, जबकि 18 नए मरीज मिले हैं। नए संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आइसोलेट किया गया है। अब यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 5995 हो गई है, जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा 5794 पर पहुंच गया है। सक्रिय 160 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों के अलावा होम आइसोलेशन में चल रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल संग्रहित करने के काम में तेजी ला दिया है। दफ्तर से लेकर चौक-चौराहों पर शिविर लगा सैंपल एकत्रित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 24 घंटे के दौरान जिले में कोरोना के 18 नए मरीज मिले हैं, जबकि 15 स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। 160 सक्रिय मरीजों में से 14 का इलाज सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल डेहरी व बिक्रमगंज के अलावा एनएमसीएच पटना में चल रहा है। जबकि 146 को होम आइसोलेशन में रखा गया है। अबतक 223809 सैंपल जांच के लिए संग्रहित किया गया है। जिसमें से 223577 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है और 232 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। 14 अक्टूबर को कुल 2146 सैंपल संग्रहित किया गया है। कोरोना मीटर :

महात्मा गांधी की जीवनी पर कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश यह भी पढ़ें
नए मामले (गुरुवार) : 18
एक दिन पहले मिले मरीज :18
24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज : 15
एक दिन पूर्व स्वस्थ मरीज : 29
अबतक कुल मृतकों की संख्या : 41
सक्रिय मरीजों की संख्या : 160
कंटेंमेंट जोन : 17
हॉट स्पॉट : 00
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार