वायरल ऑडियो मामले में उत्पाद सिपाही निलंबित

संवाद सहयोगी, किशनगंज : शराब तस्करों के साथ उत्पाद विभाग के कर्मियों की संलिप्तता उजागर होने की बात प्रमाणित हो गई। वायरल ऑडियो की जांच मुख्यालय स्तर से किए जाने के बाद विभाग के सिपाही सुधांशू कुमार को निलंबित कर दिया गया है। इससे विभागीय कर्मियों के बीच हड़कंप मचा है। पूर्णिया क्षेत्र के उत्पाद उपायुक्त संजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

बताते चलें कि 8 अक्टूबर को उत्पाद के द्वारा मस्तान चौक के निकट गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 95 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया था। जिसमें शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। इसी मामले में केस को हल्का करने को लेकर शराब तस्कर और उत्पाद कर्मी के साथ हुई बातचीत का वीडियो वायरल हुआ। ऑडियो वायरल मामले की जांच के लिए विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय कुमार एक सप्ताह पूर्व किशनगंज पहुंचे थे और स्थानीय कर्मियों से गहन पूछताछ की थी।
छापेमारी में 12 लीटर देशी शराब जब्त यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार